JioHotstar डोमेन खरीदकर इस युवा ऐप डेवलेपर ने लगाया तगड़ा दिमाग, अब रिलायंस के सामने रखी ये बड़ी शर्त

Jio Hotstar Domain: हाल ही में दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar का डोमेन खरीद लिया है. इसके बाद उसने कुछ ऐसी मांग की है जो चर्चा का विषय बन गई है. आइए जानते हैं कि उसने क्या मांग की है.

Imran Khan claims
Pinterest

Jio Hotstar Domain: दिल्ली के एक युवा ऐप डेवलपर ने हाल ही में तकनीकी दुनिया में हलचल मचा दी है. उसने Jio Hotstar का डोमेन, jiohotstar.com, खरीद लिया है और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज को इसे बेचने की योजना बना रहा है. इस कदम के पीछे की कहानी तब शुरू हुई जब उसे यह जानकारी मिली कि रिलायंस जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार का विलय होने वाला है. यह खबर मिलने पर ‘https://jiohotstar.com’ डोमेन युवा ने खरीद लिया. 

अब वह  रिलायंस से इस डोमेन खरीदने के लिए कह रहा है. इसी को लेकर डेवलपर ने रिलायंस को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में युवा ने बताया है कि वह एक ऐप डेवलपर है और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा है और इस डोमेन की बिक्री से मिलने वाली रकम से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है. उसने अपने पत्र में लिखा कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए उसे पता चला कि Disney+ Hotstar अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और इसे किसी भारतीय कंपनी के साथ बेचने या विलय करने पर विचार कर रहा है.

ऐप डेवलपर ने चलाया दिमाग

डेवलपर के मुताबिक, Sony और Zee जैसे बड़े खिलाड़ी खुद विलय करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में Reliance का Viacom 18 ही Disney+ Hotstar का विलय करने वाला सबसे बड़ा खिलाड़ी बनता है. उसे यह भी याद आया कि जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn को खरीदा था तो उन्होंने इसे JioSaavn नाम रखा था. इसी तर्क के आधार पर, उसने सोचा कि अगर Hotstar का अधिग्रहण होता है, तो नया नाम Jio Hotstar हो सकता है.

क्या है डेवलपर का कहना?

डेवलपर का मानना है कि अगर रिलायंस JioHotstar.com डोमेन खरीदता है, तो यह नई कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति होगी. इसके जरिए न केवल कंपनी का ब्रांड स्ट्रेंथ बढ़ेगा, बल्कि यह डेवलपर के सपनों को पूरा करने में भी मदद करेगा. 

 


 


India Daily