Elon Musk ने शादी का झांसा देकर महिला से लूटे 17 लाख! जानें क्या है पूरा मामला
ऑनलाइन फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पहले कभी नहीं सुना गया होगा. एक महिला को एलन मस्क का नाम लेकर ठगा गया है. महिला को एलन मस्क की तरफ से शादी का ऑफर दिया गया और उसके बाद क्या हुआ, चलिए जानते हैं.
मुंबई से ऑनलाइन फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चेंबूर की एक 40 साल की महिला को एलन मस्क का नाम लेकर ठगा गया है. उसे यह विश्वास दिलाया गया कि वह दुनिया के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के साथ रिश्ते में हैं. इस स्कैम में महिला से 16.34 लाख रुपये लूट लिए गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक व्यक्ति ने कॉन्टैक्ट किया.
इस व्यक्ति ने खुद को एलन मस्क बताया. इसकी प्रोफाइल भी असली ही लग रही थी. स्कैमर काफी कॉन्फिडेंटली बात कर रहा जिससे महिला को यकीन हो गया कि वह सच में मस्क से बात रही है. शुरुआती बातचीत के बाद, स्कैमर ने कहा कि वो किसी दूसरी ऐप पर चैट करना चाहता है. फिर अगले कुछ दिनों तक वो लगातार बातें करते रहे और महिला को नकली मस्क पर यकीन हो गया.
स्कैमर ने महिला के आगे रखा शादी का प्रपोजल:
फिर स्कैमर ने महिला के सामने शादी का प्रपोजल रखा. महिला से उसने यूनाइटेड स्टेट्स में एक परफेक्ट जिंदगी बिताने का वादा किया. साथ ही भरोसा दिलाया कि उसे कभी भी पैसे की चिंता नहीं करनी होगी. महिला को यकीन हो गया कि उसकी किस्मत बदलने वाली है.
इसके बाद फेक मस्क ने उसे जेम्स नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया. व्यक्ति ने दावा किया कि वह उसे यूएस का वीजा दिलाने में मदद करेगा. बता दें कि यह महिला बीमा कंपनी में काम करती थी. महिला ने निर्देश के अनुसार, जेम्स से कॉन्टैक्ट किया. जेम्स ने उसे बताया कि वीजा प्रोसेसिंग के लिए कुछ फीस देनी होगी. इसके साथ ही कहा कि पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका अमेजन गिफ्ट कार्ड है.
महिला ने खरीदे अमेजन गिफ्ट कार्ड:
महिला ने स्कैमर्स पर भरोसा कर लिया और अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उनके कोड स्कैमर के साथ शेयर करने लगी. यह सिलसिला अक्टूबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच चलता रहा. उसने अपनी बचत और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इन कार्डों पर करीब ₹16.34 लाख खर्च किए. इसके बाद जेम्स ने उससे US की फ्लाइट टिकट के लिए 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा मांगे, तब जाकर महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर स्कैम हुआ है.
जब उसने कहा कि वह और पैसे नहीं दे सकती, तो जेम्स और नकली मस्क दोनों ने अचानक अपना लहजा बदल दिया. उसे बताया गया कि अब वह US नहीं जा सकती और इसके तुरंत बाद मस्क ने उसके मैसेज का जवाब देना पूरी तरह बंद कर दिया.
महिला ने अपने माता-पिता का बताई अपनी स्थिति:
महिला ने परेशान होकर अपने माता-पिता को अपने बारे में बताया. उन्होंने तुरंत इस साइबर फ्रॉड को पहचान लिया. उन्होंने महिला को साइबर क्राइम हेल्पलाइन से कॉन्टैक्ट करने की सलाह दी. उनकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी, पहचान छिपाने और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.