IMD Weather

ChatGPT फिर से करने लगा काम, ऑफिस में काम करने वालों के चेहरों पर लौटी मुस्कान 

ओपन एआई के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है. कुछ देर पहले चैटजीपीटी डाउन हो गया था जिससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. चैटजीपीटी की सेवाएं फिर से शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

Sagar Bhardwaj

ओपन एआई के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है. कुछ देर पहले चैटजीपीटी डाउन हो गया था जिससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. चैटजीपीटी की सेवाएं फिर से शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

बता दें कि चैटजीपीटी सबसे लोकप्रिय एआई चैटबॉट हैं. दुनियाभर के करोड़ों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चैटजीपीटी की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके ठप होने से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया और कंपनी को तुरंत एक्शन लेते हुए इसमें आई गड़बड़ी को ठीक करना पड़ा.

chatgpt

क्यों डाउन हुआ चैटजीपीटी

चैटजीपीटी डाउन क्यों हुआ इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.  दिसंबर के बाद से यह तीसरी बार है जब चैटजीपीटी में गड़बड़ी आई है. दिसंबर में खामी आने से चैटजीपीटी एक ही दिन में दो बार डाउन हुआ था.

दुनियाभर में बढ़ रही डिमांड
चैटजीपीटी एक एआई सॉफ्टवेयर है. दुनियाभर में चैटजीपीटी जैसे सॉप्टवेयर्स की डिमांड तेजी से जोर पकड़ रही है. इसकी महत्ता को देखते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चैटजीपीटी में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है. वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया पूरी तरह से चैटजीपीटी पर निर्भर हो जाएगी और लोगों के लिए इससे दूर रहना मुश्किल हो जाएगा.