BSNL ने ₹107 के प्लान की वैलिडिटी घटाई, अब महज इतने दिन चलेगा रिचार्ज
बीएसएनएल ने अपने 107 रुपये के प्लान की वैधता को और भी कम कर दिया है. जहां सबसे पहले इस प्लान की वैधता 35 दिन की थी, वहीं अब यह कितनी हो गई है, चलिए जानते हैं…
नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 107 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर की वैधता कम कर दी है. इस प्लान में पहले 35 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब 28 दिन कर दिया गया था. अब, इसे और कम कर दिया गया है. इस प्लान की वैधता अब 22 दिन कर दी गई है. सिर्फ यटही नहीं, BSNL अपने अन्य कम कीमत वाले प्लान में भी बदलाव कर रही है.
कंपनी ने 198 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया है. इस प्लान में पहले 54 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब घटाकर 42 दिन कर दिया गया है. सबसे पहले 107 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं कि इसमें क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
BSNL का 107 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान में केवल 22 दिनों की वैधता मिलती है. पहले इसकी वैधता 35 दिनों की थी, जिसे घटाकर 28 दिन कर दिया गया है. अब इसे फिर से 6 दिन घटा दिया गया है. हालांकि, बाकी के बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलता है. हालांकि, 3GB डाटा इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों को 40 kbps की कम स्पीड मिलेगी.
इसमें महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) नेटवर्क समेत 200 मिनट की फ्री लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉलिंग भी शामिल है. जैसे ही फ्री टॉकटाइम खत्म हो जाता है तो लोकल वॉयस कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, वीडियो कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट और STD वॉयस कॉल के लिए 2 रुपये प्रति मिनट का शुल्क दिया जाएगा. डाटा की बात करें तो कोटा खत्म होने के बाद 25 पैसे प्रति एमबी डाटा की दर से चार्ज लिया जाएगा.
BSNL का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
जुलाई महीने में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 197 रुपये वाले प्लान की वैधता घटाई थी. इस प्लान की वैधता को 70 दिनों से घटाकर 54 दिन कर दिया गया था. अब, कंपनी ने 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता और भी घटा दी है. असे अब 42 दिन कर दिया गया है. भी घटाकर 42 दिन कर दी है, जिसमें 300 मिनट की वॉयस कॉल, 4GB तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा और कुल 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं.