Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में iQOO स्मार्टफोन्स पर मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट
Amazon Great Republic Day Sale 2026 16 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस सेल में आईकू स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
नई दिल्ली: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने जा रही है. यह सेल 16 जनवरी से शुरू होगी और यह सेल खत्म कब होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. यहां से स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्पीकर, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज समेत कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. किन प्रोडक्ट्स पर क्या-क्या डील्स दी जाएंगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन iQOO इंडिया ने अपने कुछ हैंडसेट की डिस्काउंटेड कीमतों को शेयर किया है जो सेल के दौरान उपलब्ध होंगे.
एक X पोस्ट के अनुसार, iQOO के ऑफिशियल हैंडल ने कई स्मार्टफोन पर सेल डिस्काउंट की घोषणा की है. इस लिस्ट में सबसे बड़ी खासियत iQOO 15 है, जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. बता दें कि इस फोन को नवंबर 2025 में लॉन्च किया गया था. यह फोन 144 रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें 6.85 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है.
iQOO 15 पर मिलेगा कितना डिस्काउंट:
iQOO 15 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब अमेजन सेल में इस फोन को 65,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस कीमत में सभी टैक्स और ऑफर्स शामिल हैं. ऐसे में कुछ लोगों को ये इस कीमत में नहीं मिल पाएगी, जब तक कि उनके पास खास बैंक कार्ड न हों. खरीदारों के पास नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी होगा, जिससे एक बार में पूरा पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
iQOO Neo 10 पर भी मिलेगा डिस्काउंट:
iQOO Neo 10 को भी किफायती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसे मई 2025 में लॉन्च किया गया था. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी मौजूद है. यह फोन 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी के साथ आता है.
सेल के दौरान iQOO Neo 10 की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये होगी. इसके अलावा, अमेजन सेल के दौरान iQOO Neo 10R 24,999 रुपये में, iQOO Z10 20,499 रुपये में और iQOO Z10R 18,499 रुपये में मिलेगा. बजट सेगमेंट में, iQOO Z10x की कीमत 13,499 रुपये है, और iQOO Z10 Lite 9,999 रुपये में मिलेगा.