Shardiya Navratri 2025

IPL 2025 से पहले Jio का धमाका, 90 दिनों के लिए फ्री दे रहा JioHotstar!

रिलायंस जियो ने भारत में अपकमिंग क्रिकेट सीजन से पहले चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर नए बेनिफिट्स की घोषणा की है. टेलीकॉम कंपनी 299 रुपये और उससे ज्यादा के रिचार्ज वाले प्लान्स के साथ JioHotstar का एक कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रही है.

Imran Khan claims

JioHotstar Complimentary Subscription: रिलायंस जियो ने भारत में अपकमिंग क्रिकेट सीजन से पहले चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर नए बेनिफिट्स की घोषणा की है. टेलीकॉम कंपनी 299 रुपये और उससे ज्यादा के रिचार्ज वाले प्लान्स के साथ JioHotstar का एक कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रही है. साथ ही अपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विसे Jio AirFiber की फ्री टेस्टिंग भी दे रही है जिसके साथ ग्राहक अपने मोबाइल और टीवी पर 4K में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपकमिंग क्रिकेट मैच समेत फिल्में, शो, एनीमे और डॉक्यूमेंट्रीज को स्ट्रीम कर सकेंगे.

रिलायंस जियो के अनुसार, मौजूदा और नए जियो ग्राहक 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं. JioHotstar का 90 दिन की कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल डिवाइस के साथ-साथ टीवी पर भी 4K स्ट्रीमिंग की अनुमति देगा. इसके अतिरिक्त, टेलीकॉम ऑपरेटर 50-दिन का JioFiber या Jio AirFiber ट्रायल भी उपलब्ध करा रहा है जिससे ग्राहक घर पर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं. 

मौजूदा जियो यूजर 299 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.5GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. साथ ही, JioCloud और JioTV जैसे बंडल ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है. अगर कोई नया यूजर है तो वो इन कीमत  के साथ नया सिम पर खरीद सकते हैं. इस बीच, जो लोग अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, वो 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं.

31 मार्च तक वैध है ऑफर: 

यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च तक वैध है. कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है और उनके पास पहले से ही एक एक्टिव प्लान है, वो 100 रुपये का पैक चुन सकते हैं, जो समान फायदे उपलब्ध कराएगा. ये प्लान इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले पेश किए गए हैं जो 22 मार्च से शुरू होने वाले हैं. कंपनी के अनुसार, कॉम्प्लीमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मैच के पहले दिन 90 दिनों की अवधि के लिए एक्टिवेट हो जाएगा.

India Daily