रील की लत ने यमराज के पास पहुंचाया, वीडियो में देखें कैसे महिला की गंगा में डूबने से मौत, मां-मां कहती रह गई बच्ची
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगा नदी में रील बनाते समय एक महिला की डूबने से मौत हो गई. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कब हुई और वीडियो कहां से आया. पुलिस जांच कर रही है.

Uttarkashi Reel Making Death: सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ पाने की होड़ में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई, जहां एक महिला गंगा नदी में डूब गई. यह घटना उस समय हुई जब महिला मनिकर्णिका घाट पर एक रील बनाने के लिए गहरे पानी में उतर गई थी.
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह गहरे पानी में जाकर रील बना रही थी. अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गई. तेज़ धार के कारण महिला बह गई. वीडियो में उसकी बच्ची 'मम्मी' कहते हुए चीखती हुई सुनाई देती है. पुलिस ने अभी तक महिला का शव बरामद नहीं किया है, और उसकी तलाश जारी है.
सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में
रील बनाते समय हुई मौत
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया के लिए किसी की जान को खतरा हुआ हो. पिछले साल जुलाई में मुंबई की प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, आंनवी कमदार (26), भी अपनी जान गवां बैठी थीं. वह एक इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान रायगढ़ के कुंभे जलप्रपात से गिर गई थीं. छह घंटे की बचाव कार्य के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
इन घटनाओं से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए लोग अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं. यह समय की मांग है कि लोग अपने जीवन की अहमियत समझें और बिना सोचे-समझे खतरनाक हरकतों से बचें.
Also Read
- एक लड़की करती थी मर्दो का शिकार, पहले बिछाती जाल फिर करवाती ऐसे काम, तरीका जान छोड़ देंगे अकेले सफर करना
- बेटी पैदा होने पर पति बना हैवान! पेचकस और हथौड़े से पीट-पीटकर पत्नी को दी सजा
- उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में चला जबरदस्त ऑपरेशन; 18 मदरसों की जांच शुरू 3 सील