Uttarakhand Weather Update: नए साल पर उत्तराखंड में शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी का अलर्ट

नए साल 2026 के पहले दिन उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

social media
Kuldeep Sharma

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2026 की शुरुआत सर्द मौसम के सख्त तेवरों के साथ हो रही है. 1 जनवरी को राज्य के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ठंड का प्रकोप साफ नजर आएगा.

मौसम विभाग के अनुसार सुबह और रात के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी, जबकि दिन में हल्की धूप के बावजूद ठंड से खास राहत नहीं मिलेगी. कोहरा, पाला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

कड़ाके की ठंड से सुबह की शुरुआत

नए साल की सुबह उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ शुरू होगी. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और कोटद्वार में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम हो सकती है. सुबह-सुबह यात्रा करने वालों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

पहाड़ी जिलों में पाला और बर्फबारी की आशंका

राज्य के पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ठंड और ज्यादा तीखी रहेगी. यहां सुबह का तापमान माइनस 2 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में पाले की मोटी परत जमने और कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के संकेत भी मौसम विभाग ने दिए हैं.

दोपहर में धूप, लेकिन राहत सीमित

दोपहर के समय मौसम थोड़ा स्थिर हो सकता है और मैदानी इलाकों में हल्की धूप निकलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि ठंडी हवाओं के कारण धूप में भी गर्माहट कम महसूस होगी. पहाड़ी इलाकों में दिन का तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच सीमित रहेगा.

पर्यटन स्थलों पर बढ़ेगी भीड़, ठंड भी रहेगी बरकरार

नए साल के मौके पर मसूरी, नैनीताल, औली और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. बादलों की आवाजाही के चलते इन इलाकों में ठंड लगातार बनी रहेगी. मौसम की सख्ती को देखते हुए पर्यटकों को भारी ऊनी कपड़े, दस्ताने और टोपी साथ रखने की सलाह दी गई है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से बचा जा सके.

शाम और रात में फिर बढ़ेगी ठिठुरन

शाम ढलते ही तापमान में एक बार फिर तेजी से गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में यह माइनस 3 से 1 डिग्री तक गिरने की संभावना है. ठंडी हवाएं तेज होने से ठिठुरन और बढ़ेगी और नमी वाले इलाकों में पाला जमने का खतरा बना रहेगा.