Uttarakhand Panchyat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का रास्ता साफ, अगले महीने हो सकते हैं चुनाव

उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों से पंचायत चुनावों को लेकर चल रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है. शासन ने हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में पंचायतों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है.

Imran Khan claims
x

Uttarakhand Panchyat Chunav: उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों से पंचायत चुनावों को लेकर चल रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है. शासन ने हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में पंचायतों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. इन प्रशासकों का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया गया है, जिससे यह साफ़ हो गया है कि जून में पंचायत चुनाव नहीं होंगे. हालांकि, जुलाई में कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. 

शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई पंचायतों के गठन तक या 31 जुलाई 2025 तक (जो भी पहले हो) प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया गया है.  ग्राम पंचायतों में 27 मई 2025, क्षेत्र पंचायतों में 29 मई 2025, और जिला पंचायतों में 1 जून 2025 को प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. इसके बाद से सरकार के नए आदेश का इंतजार किया जा रहा था. अब शासन ने साफ़ कर दिया है कि हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है. 

क्यों हुई देरी?

शासन के आदेश के अनुसार, “विपरीत परिस्थितियों की वजह से ग्राम, क्षेत्र, और जिला पंचायतों के चुनाव प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पहले नहीं कराए जा सके हैं.” इस कारण नई पंचायतों के गठन तक या 31 जुलाई 2025 तक प्रशासकों की नियुक्ति की गई है, ताकि पंचायतों की प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके. यह निर्णय जनहित और कार्यहित को ध्यान में रखकर लिया गया है. 

पंचायत चुनाव की तैयारियां

सरकार ने पंचायत चुनावों के लिए पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश में कुल 2941 क्षेत्र पंचायतों, 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों, और 7478 ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. 

India Daily