Pithoragarh Landslide: पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड की चपेट में आई एनएचपीसी टनल, वीडियो में देखें मंजर, सभी 19 वर्करों का किया गया रेस्क्यु

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एनएचपीसी की टनल का मुहाना लैंडस्लाइड के चलते अचानक बंद हो गया है. जिसमे 19 लोग फंस गए थे. जिनमें से 8 को रेस्क्यू किया जा चूका है. फिलहाल 11 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. 

x
Garima Singh

Pithoragarh landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां  लैंडस्लाइड के चलते एनएचपीसी की टनल का मुहाना अचानक बंद हो गया है. जिसमे 19 लोग फंस गए थे. सभी लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

घटना के बाद पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने मीडिया को बताया था कि 'मज़दूर अंदर फंसे हुए हैं. बड़े-बड़े पत्थरों ने सुरंग का मुंह बंद कर दिया है. मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं. बचाव अभियान के लिए जेसीबी मशीनें मौके पर भेजी गई हैं.' उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फंसे हुए कर्मचारी प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं. उनके पास पर्याप्त भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. अब अंदर फंसे सभी लोगों का रेस्क्यु कर लिया गया है.

 

नौतियों के बीच उम्मीद

लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र में स्थिति कठिन बनी हुई थी. फिर भी, स्थानीय प्रशासन और एनएचपीसी के अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर आशान्वित थे. बचाव दल के लगातार काम करने से कर्मचारियों को रेस्क्यु कर लिया गया है