उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका के चलते इन जिलों में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में 13 और 14 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है. बागेश्वर जिले में 13 अगस्त को एक दिन की छुट्टी रहेगी. मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

web
Kuldeep Sharma

मानसून के सक्रिय होने से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. नदियों और नालों के उफान के साथ-साथ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कुछ जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून में लगातार तीसरे दिन 13 अगस्त को भी 1-12 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. यह फैसला छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बागेश्वर में एक दिन का अवकाश

बागेश्वर जिले में 13 अगस्त को सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जारी किया गया है, ताकि खराब मौसम के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.