menu-icon
India Daily

उत्‍तराखंड के 25 साल पूरे होने PM मोदी ने राज्य को दिया तोहफा, 8,260 करोड़ रुपये की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में राज्य गठन की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल हुए.

auth-image
Princy Sharma

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आज देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल हुए. यह अवसर राज्य के निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया और कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करने वाले हैं.

रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने राज्य की परंपरा के अभिन्न अंग के रूप में 'वोकल फॉर लोकल' आंदोलन से राज्य के गहरे जुड़ाव की प्रशंसा की. उन्होंने उत्तराखंड की आध्यात्मिक शक्ति को इसकी पहचान का असली सार बताया और विश्वास व्यक्त किया कि राज्य जल्द ही दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है. मोदी ने गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को आस्था के प्रतीक के रूप में उजागर किया.