देहरादून में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर का कहर, शादी का कार्ड बांटने जा रही महिला को रौंदा, मौके पर ही छूट गए प्राण
आपको बता दें कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला खड़ी है लाल रंग की साड़ी में. हालांकि वीडियो में पूरी महिला नहीं दिख रही है. उसके सिर्फ घुटने तक वो दिख रही है. तभी अचानक ही एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर के रुप में मौत आई.
Uttarakhand: आज कल कुछ लोगों ने सड़क को रेसिंग ट्रैक समझ लिया है. वो गाड़ी लेकर घर से जब निकलते हैं तो पता नहीं होता है कि आज किसी मुलाकात मौत से हो जाएगी. हाई स्पीड में वो गाड़ी लेकर निकलते हैं और रास्ते में जो मिलती है उसे कुचल देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. ताजा मामला उत्तराखंड की देहरादून की है. दावा किया जा रहा है 65 वर्षीय लक्ष्मी गुनसोला जो देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटने जा रही थी.
एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने कुचल दिया. इस हादसे में महिला गाड़ी की चपेट में आते ही दम तोड़ देती है. कार चालक पकड़ा गया या नहीं इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है.
CCTV में वारदात कैद
आपको बता दें कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला खड़ी है लाल रंग की साड़ी में. हालांकि वीडियो में पूरी महिला नहीं दिख रही है. उसके सिर्फ घुटने तक वो दिख रही है. तभी अचानक ही एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर के रुप में मौत आई. महिला को रौंदते हुए गुजर गई. महिला के ठीक आगे एक गाड़ी खड़ी थी. सोचिए रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि महिला के साथ-साथ वो गाड़ी भी लपेटे में आ गई. इतने झटके में ये सब हुआ कि सोचने और समझने का वक्त ही नहीं मिला किसी को.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर लोगों का गूस्सा फूट पड़ा है. हालांकि मामले की जांच जारी है.