Christmas Year Ender 2025

चोरों ने अस्पताल से उड़ाया मरीज का पैसों से भरा बैग, फिर घंटी बजाकर मंदिर के जोड़े हाथ, घटना CCTV में कैद

गरमपानी निवासी श्याम सिंह का बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, 22 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्याम सिंह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए बैग में 25 हजार रुपए, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लाए थे.

Thieves stole patients bag full of money from Sushila Tiwari Hospital in Haldwani
Sagar Bhardwaj

उत्तराखंड के हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां चोरों ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे बेटे का इलाज कराने के लिए आए एक शख्स का बैग चोरी कर लिया और फरार हो गए. 

गरमपानी निवासी श्याम सिंह का बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, 22 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्याम सिंह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए बैग में 25 हजार रुपए, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लाए थे. रविवार को जैसे ही श्याम सिंह की नींद लगी दो चोरों ने पैसों और दस्तावेजों से भरा उनका बैग चुरा लिया और फरार हो गए.

मंदिर की बजाई घंटी, जोड़े हाथ

चोरों की बेशर्मी देखिए, पहले उन्होंने पैसों से भरा बैग चुराया और फिर अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर के हाथ जोड़े और चलते बने.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई करतूत

यह पूरी घटना अस्पताल में मंदिर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों चोर तेजी से चलते आ रहे हैं. उनमें से एक फोन पर बात कर रहा है जबकि दूसरा कंधे पर बैग टांगे आगे बढ़ता जा रहा है. जैसे ही वह अपनी दाईं तरफ मंदिर देखता है वह मंदिर के हाथ जोड़ता है और घंटी भी बजाता है.

पुलिस के हाथ खाली

श्याम सिंह ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. श्याम सिंह का कहना है कि उनका परिवार बहुत गरीब है और अब उनकी निगाहें पूरी तरह से पुलिस पर टिकी हैं. वहीं चौकी प्रभारी मेडिकल बीएस मेहता ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है.