Pauri Truck Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा एक्सीडेंट, सीमेंट से लदा ट्रक 50 मीटर नीचे गिरा; मौके पर मची अफरा-तफरी

Pauri Truck Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. कोटद्वार से पाबौ की ओर जा रहा एक सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Social Media
Ritu Sharma

Pauri Truck Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. कोटद्वार से पाबौ जा रहा सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पाबौ के पास लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

मौके पर पहुंची राहत टीम, चालक की जान बची

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित, उनकी टीम और आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. चालक को खाई से बाहर निकालकर पहले पाबौ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया.

ट्रक का फट्टा टूटना बना हादसे का कारण

बताते चले कि प्रारंभिक पूछताछ में चालक सुदामा सिंह, निवासी आमसौड़, दुगड्डा ने बताया कि ट्रक का फट्टा टूट गया था, जिससे गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और वह खाई में जा गिरा. हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक गिरते वक्त सीमेंट धूल की तरह उड़ रहा है.

प्रशासन की अपील

हालांकि, घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग करते समय विशेष सतर्कता बरतें, गति सीमा का पालन करें और भारी वाहनों की तकनीकी जांच समय-समय पर जरूर कराएं.