हरिद्वार में गंगा किनारे 13 फुट लंबा किंग कोबरा दिखने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन का खौफनाक वीडियो आया सामने

हरिद्वार के चंडी घाट क्षेत्र में रविवार को गंगा किनारे 13 से 15 फुट लंबा किंग कोबरा दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया.

@KumaonJagran
Kuldeep Sharma

हरिद्वार: हरिद्वार में रविवार की सुबह गंगा किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने चंडी घाट के पास एक विशालकाय किंग कोबरा को रेंगते देखा. देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब एक घंटे के संघर्ष के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि यह किंग कोबरा करीब 13 से 15 फुट लंबा और बेहद सक्रिय स्थिति में था.

रेस्क्यू की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वन विभाग की टीम को सांप को पकड़ते, उसे बैग में डालते और फिर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने भी इस दौरान रेस्क्यू टीम की मदद की. वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़ने के दौरान पूरी सावधानी बरती, ताकि उसे या किसी इंसान को कोई नुकसान न पहुंचे.

बार-बार जगह बदलता रहा सांप

रेस्क्यू टीम के मुताबिक, यह किंग कोबरा बेहद फुर्तीला था और बार-बार अपनी जगह बदल रहा था. इस वजह से टीम को उसे काबू में करने में काफी दिक्कत हुई. टीम के सदस्यों ने अपने अनुभव और संयम का परिचय देते हुए सांप को धीरे-धीरे नियंत्रित किया. इसके बाद उसे एक विशेष कैरी बैग में डालकर सुरक्षित बाहर निकाला गया.

सुरक्षित जंगल में छोड़ा

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा को मानव बस्तियों से दूर, राजाजी टाइगर रिजर्व के गहरे जंगल में छोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह कोबरा पूरी तरह स्वस्थ है और उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया है. यह कदम इसीलिए उठाया गया ताकि वह बिना किसी खतरे के अपने वातावरण में रह सके और पर्यावरणीय संतुलन बना रहे.

लोगों में दिखी दहशत

किंग कोबरा के अचानक मिलने से स्थानीय लोगों में पहले डर का माहौल था, लेकिन रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई ने सबको राहत दी. लोगों ने विभाग की सतर्कता और पेशेवर अंदाज की प्रशंसा की. कई लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

वन विभाग ने की अहम अपील

रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने जनता से अपील की कि यदि कहीं भी कोई जंगली जीव, खासकर सांप दिखाई दे, तो खुद से कोई कदम न उठाएं. तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षित कार्रवाई कर सके. इससे न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि वन्यजीवों का जीवन भी सुरक्षित रहेगा.