हल्द्वानी की ज्वेलरी शॉप से ₹1 करोड़ के गहने हुए चोरी, 40 दिन तक बगल में रहकर की रेकी, इस निंजा टेक्निक से की लूट
हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर स्थित राधिका ज्वेलर्स में चोरों ने दीवार तोड़कर करीब एक करोड़ की ज्वेलरी चोरी कर ली. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. मुखानी थाना क्षेत्र के मुखानी चौराहे पर स्थित राधिका ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने सुनियोजित तरीके से सेंधमारी कर करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली. चोरों ने बगल की दुकान किराए पर लेकर दीवार तोड़ी और ज्वेलरी शॉप के अंदर दाखिल होकर वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा चौराहे पर राधिका ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले नवनीत शर्मा शुक्रवार शाम को रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार को दुकान बंद थी. रविवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे और शटर उठाया, तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और शोकेस पूरी तरह खाली थे. सोने और चांदी के आभूषण गायब मिले, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही सीओ सिटी और मुखानी थाना प्रभारी सुशील जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने मौके से जरूरी सबूत जुटाने शुरू किए.
दीवार काटकर अंदर घुसे आरोपी
जांच में सामने आया है कि चोर पास की एक निर्माणाधीन दुकान के रास्ते अंदर घुसे. उन्होंने उस दुकान की दीवार काटकर राधिका ज्वेलर्स में प्रवेश किया. चोरों ने करीब 25 किलो चांदी और लगभग 300 ग्राम सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया. चोरों ने गैस कटर की मदद से तिजोरी काटने का भी प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके.
किराए की दुकान बनी वारदात की वजह
बताया जा रहा है कि जिस दुकान के जरिए चोर अंदर दाखिल हुए, उसे मकान मालिक ने करीब 40 दिन पहले कुछ लोगों को किराए पर दिया था. किराएदारों ने खुद को कपड़े का शोरूम खोलने वाला बताया था और दुकान में काम भी चल रहा था. हैरानी की बात यह है कि दुकान मालिक ने न तो उनका कोई पहचान पत्र लिया और न ही उनके मोबाइल नंबर दर्ज किए. घटना के बाद सभी किराएदार मौके से फरार बताए जा रहे हैं.
पुलिस का बयान, जल्द गिरफ्तारी का दावा
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मुखानी क्षेत्र की ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की घटना हुई है. फिलहाल ज्वेलरी शॉप मालिक की ओर से लिखित तहरीर दी जानी बाकी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
और पढ़ें
- Year Ender 2025: जनवरी से दिसंबर तक खून से लाल रहीं उत्तराखंड की सड़कें, 1600 सड़क दुर्घटनाओं ने छीनी 917 जिंदगियां
- उत्तराखंड सरकार ने अतिरिक्त इंक्रीमेंट को लेकर लिया बड़ा फैसला, करीब 5000 शिक्षकों पर पड़ेगा असर
- सीएम धामी का सख्त निर्देश, नए साल से उत्तराखंड में एंट्री पर 80 से 700 रुपये तक देनी होगी फीस; देखें पूरी लिस्ट