IPS Rachita Juyal: आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, फिल्म निर्देशक से शादी कर चर्चे में आईं थीं, अब इस सेक्टर में करेंगी काम

आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल एक बार फिर चर्चा में हैं. अपनी प्रेम कहानी के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर चुकीं रचिता ने हाल ही में निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Imran Khan claims
x

IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल एक बार फिर चर्चा में हैं. अपनी प्रेम कहानी के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर चुकीं रचिता ने हाल ही में निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनके इस्तीफे पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और केंद्र सरकार को लेना है. चिता की कर्तव्यनिष्ठा, सख्त कार्यशैली और शांत स्वभाव ने उन्हें हमेशा चर्चे में रखा है. 

रचिता जुयाल ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों के मुताबिक, अब इस इस्तीफे पर राज्य सरकार विचार करेगी, जिसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा. पिछले एक दशक में रचिता ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. उनकी कार्यकुशलता और समर्पण ने उन्हें पुलिस सेवा में एक अलग पहचान दी. फिर भी, निजी कारणों से लिया गया उनका यह फैसला लोगों में उत्सुकता का विषय बना हुआ है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि रचिता अब समाज सेवा की ओर अपना रुख करेंगी.

रचिता की प्रेम कहानी: सुर्खियों में रही जिंदगी

रचिता जुयाल की निजी जिंदगी हमेशा से लोगों के लिए सुर्ख़ियों का विषय रही है. दो साल पहले उनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रचिता ने फिल्ममेकर और डायरेक्टर यशस्वी से शादी की, जो मशहूर अभिनेता और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं. उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत कोविड काल में हुई. दूसरी लहर के दौरान यशस्वी ने समाजसेवा में अपनी सक्रियता से सभी का ध्यान खींचा था. रचिता, जो उस समय एक एनजीओ के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही थीं, यशस्वी के समर्पण से बेहद प्रभावित हुईं. “यशस्वी का समाजसेवा के प्रति जुनून देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई थी,” रचिता ने एक पुराने साक्षात्कार में कहा था. दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती प्यार में परिणत हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर एक नई शुरुआत की.

पिता से मिली प्रेरणा

रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं. बचपन से अपने पिता को पुलिस की वर्दी में देखकर रचिता ने भी यही राह चुनी. वर्ष 2015 में वह उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी बनीं. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें कम समय में ही एक काबिल अधिकारी के रूप में स्थापित किया.

लोगों में बढ़ी उत्सुकता

रचिता के इस्तीफे की वजह निजी होने के कारण उनकी जिंदगी के इस नए मोड़ को लेकर लोग उत्सुक हैं. उनके प्रशंसक और शुभचिंतक यह जानने को उत्साहित हैं कि इस फैसले के पीछे की वजह क्या हो सकती है. हालांकि, रचिता ने अभी इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

India Daily