Haridwar accident: बुलेट की स्पीड से आती कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, उड़ गए परखच्चे, देखें वीडियो

उत्तराखंड के पवित्र नगरी हरिद्वार में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां दुधादारी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टेंपो तत्काल पलट गया.

x
Garima Singh

Haridwar accident: उत्तराखंड के पवित्र नगरी हरिद्वार में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां दुधादारी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टेंपो तत्काल पलट गया.

सुबह के व्यस्त समय में दुधादारी फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक तेज गति से आ रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे टेंपो से भिड़ गई. "टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो तुरंत पलट गया. हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. और कुछ ही सेकेंड के भीतर वो सड़क से गायब हो गया. 

कार चालक हुआ फरार 

हादसे के तुरंत बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए. चंद सेकंड में उनकी गाड़ी भीड़ भरे फ्लाईओवर से गायब हो गई. एक चश्मदीद ने कहा, "हमने कार चालक को भागते देखा, लेकिन इतनी अफरा-तफरी में कोई उन्हें रोक नहीं पाया"  पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. 

पुलिस की कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा.