Year Ender 2025

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, इन जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी का आदेश, कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पहाड़ी जिलों में सड़कें टूट गई हैं, पुल बह गए हैं और भूस्खलन से रास्ते बंद हो चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने 3 सितंबर को फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Pinterest
Princy Sharma

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में हालत बेहद खराब हैं , जहां सड़कें धंसी हुई हैं , पुल बह चुके हैं और भूस्खलन ने रास्ते बंद कर दिए हैं. 

लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे से लेकर गांवों की मुख्य सड़कें तक बार-बार बंद हो रही हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है . मौसम विभाग देहरादून ने 3 सितंबर के लिए एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

स्कूलों की छुट्टी घोषित

हरिद्वार जिले में भी कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. स्कूलों में छुट्टी का ऐलान बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चमोली, नैनीताल और चंपावत जिलों में 3 सितंबर को सभी स्कूलों कक्षा 1 से 12वीं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है. नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट पहाड़ों में हो रही तेज बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है

लोगों से की जा रही ये अपील

नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है , खासकर गंगा और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. मुनिकीरेती और ढालवाला के पास स्थित गंगा घाटों पर स्नान कर रहे यात्रियों को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है और गंगा से दूरी बनाने की लगातार अपील की जा रही है . सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में जलभराव और भू-कटाव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने ट्रैक्टर और मोटर बोट के जरिए जलमग्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.