menu-icon
India Daily

Uttarakhand Rain: उत्तरखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में बीती रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
Uttarakhand Rain: उत्तरखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट
Courtesy: x

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बीती रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टीहरिद्वार, टिहरी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए 5 अगस्त को क्लास 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है.

उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 4 से 10 अगस्त तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. "ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की पूरी आशंका है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है," आदेश में उल्लेख किया गया. यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

हरिद्वार में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार दोपहर तक गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से केवल 0.10 मीटर नीचे था. इसके अलावा, भारी बारिश ने हरिद्वार शहर को जलमग्न कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे आपदा जैसे हालात बन गए हैं.

देहरादून में बारिश का तांडव

राजधानी देहरादून भी बारिश के कहर से अछूता नहीं रहा. टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली नदी उफान पर है, और अन्य बरसाती नाले भी खतरे के निशान को पार कर चुके हैं. बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए. "हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है," मुख्यमंत्री ने कहा.भूस्खलन से बंद हुईं सड़केंभारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे 111 सड़कें बंद हो चुकी हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सड़कों को खोलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें.