18 फुट लंबा, 1 क्विंटल 75 किलो का अजगर देखकर दहशत में आए ग्रामीण, वीडियो में देखें वन विभाग ने कैसे पाया काबू

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में आबादी के पास करीब 18 फुट लंबा और 1 क्विंटल 75 किलो वजनी विशालकाय अजगर दिखाई दिया. वन विभाग की स्नेक कैचर टीम अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

social media
Kuldeep Sharma

नैनीताल: रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रविवार को एक 18 फुट लंबा और भारी-भरकम अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. करीब 1 क्विंटल 75 किलो वजनी इस अजगर को देखकर लोग दहशत में आ गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

सूचना मिलते ही अनुभवी स्नेक कैचर तालिब हुसैन और उनकी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सूझबूझ और सावधानी से अजगर को रेस्क्यू किया और बाद में सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.

18 फुट लंबा अजगर देख दहशत में आए ग्रामीण

रामनगर के हेमपुर डेपो क्षेत्र में मिले इस विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. इतने बड़े आकार का सांप देखकर इलाके में भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. यह अजगर आबादी के बिल्कुल पास देखा गया था, जिससे लोग कुछ देर तक भयभीत रहे.

175 किलो वजनी अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू

वन विभाग के स्नेक कैचर तालिब हुसैन के नेतृत्व में टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया. तालिब हुसैन ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 18 फुट और वजन लगभग 1 क्विंटल 75 किलो था. इतने विशाल आकार का अजगर बेहद दुर्लभ होता है और अक्सर घने जंगलों में ही पाया जाता है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि सांप को कोई नुकसान न पहुंचे.

जंगल में छोड़ा गया अजगर

डीएफओ तराई पश्चिमी के निर्देश पर रेस्क्यू के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया गया. वन विभाग ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य वन्यजीवों का प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना है. ग्रामीणों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने जिस सटीकता से काम किया, वह प्रशंसनीय है. लोगों ने राहत की सांस ली कि सांप को सुरक्षित वापस जंगल भेज दिया गया.

वन विभाग ने लोगों से की अपील

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह इंडियन रॉक पाइथन (Indian Rock Python) प्रजाति का सांप है, जो इंसानों पर हमला नहीं करता. विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सांप या वन्यजीव के दिखने पर घबराएं नहीं और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें. सर्दियों में ऐसे जीव खुले इलाकों में आ जाते हैं, इसलिए सतर्क रहें और तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि समय पर रेस्क्यू किया जा सके.

वन्यजीवों की बढ़ती हलचल से सतर्क हुआ विभाग

हाल के दिनों में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव और ठंड की शुरुआत के चलते अजगर जैसे जीव खुले क्षेत्रों में निकल आते हैं. वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगलों या ग्रामीण इलाकों में शांति बनाए रखें और किसी भी वन्यजीव की जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं.