कार चलाने से पहले गुरुग्राम के पब में पी थी शराब, ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन बेसमेंट में डूबे युवराज मेहता का नया वीडियो आया सामने
गुरुग्राम के एक बार से निकलने के बाद युवराज मेहता की पूरी रात की गतिविधियां CCTV में कैद हुईं, जो अब सामने है. नोएडा सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवराज के परिजन इस मामले में लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत के मामले में जहां एक तरफ प्रशासन पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीँ इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में शासन-प्रशासन के खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग इस मामले में जहां प्रशासन की लापरवाही को युवराज की मौत की वजह बता रहे हैं, वही अब युवराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ पब में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
युवराज के मौत के मामले के जांच के लिए गठित SIT टीम की छानबीन में ये बात सामने आई है कि युवराज ने हादसे वाली रात पब में पार्टी की थी. 16 जनवरी की शाम ऑफिस से निकलने के बाद युवराज मेहता सीधे गुरुग्राम सेक्टर-43 स्थित Manhattan Bar & Restro पहुंचा. यहां ऑफिस पार्टी चल रही थी और उसके दोस्त पहले से मौजूद थे. बार का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवराज टेबल नंबर 18 पर बैठकर शराब पीता हुआ दिखाई देता है. करीब तीन घंटे तक वह दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा और माहौल पूरी तरह सामान्य नजर आ रहा था.
बार से निकलने के बाद की हर हरकत रिकॉर्ड
रात 9.44 बजे युवराज बार से बाहर निकला. इसके बाद उसकी कार अलग-अलग इलाकों में लगे CCTV कैमरों में लगातार कैद होती रही. पुलिस जांच में सामने आया कि करीब रात 11 बजे उसकी कार महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर से परी चौक की तरफ तेज रफ्तार में जाती दिखी. इससे साफ है कि वह काफी स्पीड में वाहन चला रहा था.
नोएडा की सड़कों पर आखिरी सफर
रात 11.08 बजे युवराज की कार सफीपुर चौराहा से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन की ओर जाती हुई रिकॉर्ड हुई. इसके बाद 11.12 बजे फिर सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास कार नजर आई. रात 11.25 बजे सेक्टर-100 स्थित प्रतीक बिल्डिंग और 11.26 बजे सेक्टर-105 के लोटस बुलेवार्ड के पास उसकी कार कैमरे में कैद हुई. यही उसकी आखिरी रिकॉर्डेड मूवमेंट थी.
घने कोहरे में हुआ दर्दनाक हादसा
इसी दौरान नोएडा सेक्टर-150 में एक बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण युवराज की कार फिसल गई और नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए एक निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट के लिए खोदे गए गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. चश्मदीदों के मुताबिक युवराज करीब दो घंटे तक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन समय पर सहायता नहीं मिल सकी.
हादसे की सूचना पर पुलिस, फायर डिपार्टमेंट, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद युवराज को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पानी में डूबी कार को निकालने के लिए नावों और गोताखोरों की मदद ली गई. इस मामले में एक रियल एस्टेट फर्म के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. युवराज के पिता की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है.