IND Vs SA

कार ड्राइवर के झपकी लगने से यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक सड़क हादसा, चकनाचूर हुई गाड़ी; कपल की मौत

Uttar Pradesh News: विवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Imran Khan claims
Pinterest

Yamuna Expressway Road Accident: रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा  रात करीब 2 बजे मथुरा जिले के मंट थाना क्षेत्र में हुआ, जब उनकी कार एक बड़े वाहन से टकरा गई. 

पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह ड्राइवर का झपकी लेना हो सकता है. प्रेम सिंह, जो कार चला रहे थे उनकी मौके पर ही पत्नी पूजा के साथ मौत हो गई*. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.

कौन-कौन थे कार में सवार?

  • प्रेम सिंह (ड्राइवर) – नोएडा निवासी – मौत
  • पूजा (पत्नी) – नोएडा निवासी – मौत
  • सूर्या सिंह (बेटा) – घायल
  • रोशन – दिल्ली निवासी – घायल
  • सुमित – दरभंगा, बिहार निवासी – घायल

घायलों का इलाज जारी

तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज जारी है.  पुलिस ने बताया कि सभी लोग परिवार और रिश्तेदार थे, और कहीं से लौट रहे थे. मंट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर को नींद आने की आशंका है, जिससे कार आगे चल रहे बड़े वाहन से भिड़ गई. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

 


 

India Daily