ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार, सास, ससुर और देवर फरार

यह घटना 21 अगस्त को कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में घटी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता, जिसकी पहचान निक्की के रूप में हुई है को 35 लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर वर्षों तक प्रताड़ित करने के बाद कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. नोएडा के फोर्टिस अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई .

Social Media
Gyanendra Sharma

Greater Noida woman burnt alive: ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा आग लगाकर 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला के पति विपिन भाटी (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पिता सत्यवीर भाटी और भाई रोहित भाटी अभी भी फरार हैं.

यह घटना 21 अगस्त को कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में घटी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता, जिसकी पहचान निक्की के रूप में हुई है को 35 लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर वर्षों तक प्रताड़ित करने के बाद कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. नोएडा के फोर्टिस अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

सास, ससुर, देवर फरार

पुलिस ने बताया कि निक्की की सास दया, ससुर सत्यवीर और देवर रोहित का भी एफआईआर में नाम है. अपने परिवार के साथ किराना की दुकान चलाने वाले विपिन को शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

बहन ने दर्ज कराई शिकायत

यह मामला तब प्रकाश में आया जब निक्की की बहन कंचन ने वर्षों से चल रहे कथित दुर्व्यवहार का विवरण देते हुए एक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शादी दिसंबर 2016 में हुई थी और उस समय कोई दहेज नहीं लिया गया था. हालाँकि, पिछले कुछ वर्षों में, निक्की के पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर उस पर अपने मायके से 35 लाख रुपये लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया. जब मांग पूरी नहीं हुई, तो कथित तौर पर उत्पीड़न हिंसा में बदल गया.

एफआईआर की एक प्रति, में कंचन के हवाले से लिखा है "21 अगस्त की शाम लगभग 5.30 बजे, विपिन ने अपनी मां दया, पिता सत्यवीर और भाई रोहित के साथ मिलकर मेरी बहन पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसे आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मैं उसे तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले गई, जहाँ से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई."

 

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें 21 अगस्त की रात फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में भर्ती है. बाद में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया है."