ससुराल पहुंचने के 20 मिनट बाद पत्नी का तांडव, पति ने सुहागरात पर साइन किए तलाक के पेपर

देवरिया में एक नई दुल्हन ने ससुराल पहुंचने के 20 मिनट बाद ही पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. पंचायत के हस्तक्षेप के बाद शादी को आपसी सहमति से खत्म कर दिया गया और दोनों परिवार अलग हो गए.

@gharkekalesh
Sagar Bhardwaj

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शादी मात्र कुछ मिनटों में टूट गई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. सलेमपुर की पूजा और भलुआनी के विशाल की शादी 25 नवंबर की रात सभी रस्मों के साथ पूरी हुई थी लेकिन जैसे ही दुल्हन पहली बार ससुराल के अपने कमरे में गई, तो कुछ ही देर बाद बाहर आकर उसने रिश्ते को आगे न बढ़ाने का फैसला सुना दिया. बिना कोई कारण बताए उसने अपने घर वापस जाने की जिद पकड़ ली, जिसके बाद यह मामला पंचायत के सामने पहुंच गया.

भलुआनी स्थित घर में पूजा की विदाई के बाद सभी खुशी में डूबे थे. ससुराल पहुंचने के बाद जैसे ही वह अपने कमरे से बाहर आई, उसने साफ कहा कि वह यहां नहीं रह सकती. पहले सबने इसे मजाक समझा, लेकिन उसके गंभीर चेहरे ने माहौल बदल दिया. ससुरालियों ने जब पूजा के पूछा कि बात क्या है तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी पूजा

पूजा की बात सुनकर सभी रिश्तेदार घर के आंगन में इकट्ठा हो गए और उन्होंने पूछा से कई सवाल पूछे, लेकिन पूजा सिर्फ एक ही बात दोहराती रही “मेरे माता-पिता को बुलाइए, मैं यहां नहीं रहूंगी.” विशाल के परिवार ने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, पर वह अडिग रही. अंततः लड़की के मायकेवालों को बुलाया गया.

पंचायत की बैठक में पांच घंटे चली चर्चा

अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई. दोनों परिवार और ग्रामीण लगभग पांच घंटे तक वजह समझने की कोशिश करते रहे, लेकिन पूजा ने चुप्पी नहीं तोड़ी. किसी निष्कर्ष पर न पहुंचते हुए पंचायत ने शांतिपूर्ण समाधान का सुझाव दिया.

आपसी सहमति से विवाह समाप्त

पंचायत ने तय किया कि जबरदस्ती साथ रखना दोनों के लिए ठीक नहीं. लिहाजा, लिखित सहमति के साथ विवाह को समाप्त मान लिया गया. साथ ही तय हुआ कि शादी में दिए गए उपहार और रकम दोनों परिवार वापस करेंगे.

पति ने नहीं की कोई शिकायत

शाम छह बजे पूजा अपने मायके लौट गई. विशाल ने बताया कि शादी से पहले उसने कभी असहमति नहीं जताई थी. अचानक निर्णय से दोनों परिवारों को शर्मिंदगी तो हुई, लेकिन उसने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई.