शादी में कूलर के सामने खड़े होने पर मचा बवाल, जयमाला के दौरान शुरू हुआ 'दे दना दन दन', सामने आया वीडियो

जरा सोचिए कि भीषण गर्मी पड़ रही हो और आपके सामने कूलर चल रहा हो लेकिन कोई कूलर के सामने आकर खड़ा हो जाए और पूरी हवा को रोक दे, तब आप क्या करेंगे? आप भी शायद वही करेंगे जो लोगों ने इस शादी में किया.

Sagar Bhardwaj

गर्मी इतनी भयंकर पड़ रही है कि आदमी उबल रहा है. दिनों दिन एसी की डिमांड बढ़ रही है. डॉक्टर लोगों को कम खाने और लगातार अंतराल पर पानी पीने और घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में शादी-ब्याह में जाना आना तो और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है.

जरा सोचिए कि भीषण गर्मी पड़ रही हो और आपके सामने कूलर चल रहा हो लेकिन कोई कूलर के सामने आकर खड़ा हो जाए और पूरी हवा को रोक दे, तब आप क्या करेंगे? आप भी शायद वही करेंगे जो लोगों ने इस शादी में किया.

कूलर के सामने खड़े होने पर शादी में कटा बवाल

मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के एक शादी समारोह का है. जयमाला कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कूलर के सामने आकर खड़े हो गए जिससे वहां कुर्सी डालकर बैठे लोगों पर कूलर की हवा आना बंद हो गई. बस इसी बात से लोगों का पारा हाई हो गया और उन्होंने दे दना दन शुरू कर दी. कूलर की हवा रोकने पर लोगों ने जयमाला कार्यक्रम के दौरान ही कुर्सी और चमचा फेंक कार्यक्रम शुरू कर दिया. बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

किसकी गलती

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों इस वीडियो पर शादी ठंडों में करने की राय है. वहीं एक शख्स ने लिखा गर्मी ही बहुत ज्यादा है क्या करें. रमन राज नाम के यूजर ने लिखा कूलर के सामने खड़े होने पर लात और घूंसे चले अगर एसी चल रहा होता तो क्या होता भाई.