'कैसा ये इश्क है?' पति ने तोड़ी 25 साल की शादी, फिर प्रेमी संग करवाया पत्नी का विवाह; Video वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तलाक का एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से बीरभान मोहनपुर सराय स्थित एक मंदिर में करवा दी.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तलाक का एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से बीरभान मोहनपुर सराय स्थित एक मंदिर में करवा दी. मंदिर में विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया. इतना ही नहीं, मंदिर ने विवाह प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल और चंदौली के दुलहीपुर की रीना देवी का विवाह 25 साल पहले भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार हुआ था. मुखिया के दो बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके चलते रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी.
कैसे हुआ अफेयर का खुलासा?
इसी बीच, जब अरविंद को रीना पर शक हुआ, तो उसने जासूसी शुरू कर दी. इसके बाद उसे पता चला कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. अरविंद ने रीना और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर अरविंद ने अपने दोस्तों और सहकर्मियों को बुलाकर उनकी शादी कराने का फैसला किया.
पति ने करवाई शादी
जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई, तो दोनों सितारों को थाने ले जाया गया. वहां, दोनों के बीच तालमेल ठीक होने के बाद, वाराणसी के एक मंदिर में उनकी शादी कराने का फैसला किया गया. मंदिर में पंडितों ने अंतिम संस्कार के दौरान मंत्रोच्चार के साथ अरविंद और सियाराम का विवाह संपन्न कराया. दोनों ने माला, वस्त्र और सिंदूर का आदान-प्रदान करने की रस्में पूरी कीं.
रीना ने क्या कहा?
दूसरी ओर, रीना का कहना है कि वह सियाराम को 20 सालों से डेट कर रही है. सियाराम ने बताया कि दुकान रीना के घर पर ही चल रही थी. तभी से वह उसके घर आता-जाता था. रीना के पति अरविंद ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसीलिए उसने उनकी शादी करवाई.