मुस्लिम दोस्त ने धोखे से खिलाया बीफ, साथी मारने लगे ताने तो हिंदू युवक ने हत्या कर लिया बदला; ऐसे खुला राज
वाराणसी में सहकर्मी से बदला लेने के लिए की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी ने धोखे से बीफ खिलाने और ताने मारने से नाराज होकर अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां निजी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सहकर्मी द्वारा धोखे से बीफ खिलाने और बाद में उसका मजाक उड़ाने से आहत आरोपी ने बदले की साजिश रची. इस साजिश के तहत 31 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.
यह मामला 8 जनवरी को सामने आया, जब बिहार निवासी आफताब आलम का शव वाराणसी के महागांव इलाके में मिला. स्थानीय लोगों ने उसे संदिग्ध हालत में देखा, उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. परिवार को जब सूचना मिली तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बैंक ट्रांजेक्शन से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस ने आफताब के बैंक खातों की पड़ताल की. इसमें सामने आया कि उसकी मौत के बाद उसके खाते से कुछ रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई थी. यह खाता वीरेंद्र नाम के व्यक्ति का निकला. इसके अलावा एक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में वीरेंद्र को आफताब के साथ देखा गया. इन सब सबूतों ने पुलिस की जांच को नई दिशा दी.
सहकर्मी की नाराजगी बनी वजह
पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह और आफताब बेंगलुरु में एक साथ काम करते थे. इसी दौरान आफताब ने उसे बिना बताए बीफ खिला दिया. बाद में उसने दोस्तों के सामने इस बात को लेकर उसका मजाक उड़ाया और ताने मारे. इससे वीरेंद्र के मन में गहरी नाराजगी और बदले की भावना पैदा हो गई.
सुनसान जगह पर रची हत्या की साजिश
वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को उसने आफताब को अपने घर बुलाया. वहां से वह उसे और एक अन्य साथी के साथ महागांव इलाके की एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां पहले बहस हुई और फिर रस्सी से गला घोंटकर आफताब की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और शव को वहीं छोड़ दिया गया.
सबूत बरामद, एक आरोपी फरार
सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार, वीरेंद्र को शनिवार रात उसके मामा के घर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी, मृतक का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस केस में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
और पढ़ें
- झोलाछाप का इलाज बना काल, प्रसव के दौरान बच्ची की गर्दन धड़ से हुई अलग; शव को बोरे में छोड़ आरोपी फरार
- पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने 16वीं मंजिल से लगा दी छलांग, बेरोजगारी से भी था परेशान
- मंत्री की पत्नी के नाम पर रजिस्टर कार ने 3 लोगों को कुचला, 150 की स्पीड में 300 मीटर तक घसीटा; भीड़ पर तानी पिस्टल