संपत्ति विवाद में तिहरा हत्याकांड, पहले छोटे भाई को मारी गोली फिर पिता, बहन और भतीजी को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति अपने ही परिवार के जान का दुश्मन बन गया. उसने संपत्ति की वजह से अपने पिता, बहन, भतीजी की हत्या कर दी. वहीं भाई को मारने की कोशिश की.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक लालची बेटे के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते एक मानवता को तार-तार कर देने वाले मामले में बदल गया. इस मामले में आरोपी ने अपने भाई को गोली मार दिया. इतना ही नहीं उसने अपने ही पिता, बहन और भतीजी को किडनैप कर उनकी हत्या कर दी.
आरोपी ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए अपने परिवार के शवों को कुएं में फेंक दिया. शुक्रवार की रात से तीनों की तलाशी की जा रही थी, दो दिनों तक लगातार ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. जिसकी वजह से पुलिस को यह शक हुआ कि यह ना तो केवल लापता होने का मामला है बल्कि इस मामले के कोई और भी तार हैं.
ऐसे दिया पूरे घटना को अंजाम
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी. जिसमें इस घटना का खुलासा हुआ. लापता हुए तीन लोगों में राम सिंह, उनकी बेटी साधना देवी और उनकी 14 साल की पोती के रूप में की गई है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने पूरे जुर्म कबूल लिए. उसने खुद बताया कि उसने ही अपने परिवार के तीन सदस्यों को मार डाला और उनके शवों को कुएं मेंक फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की जहां से शव को बरामद कर लिए गए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह पूरा विवाद एक प्रॉपर्टी की वजह से शुरू हुई थी. पिता ने घर की पूरी संपत्ति अपने छोटे बेटे मुंकुंद के नाम कर दी थी. जिसकी वजह से वह गुस्से में था और उसने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
मुकेश ने खुद बताया कि उसने अपने छोटे भाई को भी गोली मारी थी लेकिन वह बस घायल होकर रह गया. मुकुंद अस्पताल में भर्ती था, इसी दौरान आरोपी ने पिता, बहन और भतीजी को अगवा कर लिया और फिर उनकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया. हालांकि उसने अपने गुनाह को छिपाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने मामले का पता लगा लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई. वहीं छोटे भाई का इलाज अब भी जारी है.