बिजनौर में दर्दनाक हादसा, खेल-खेल में नहर में डूबे दो युवक; मौत का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखा कि एक युवक नहर पार कर गया और बच गया, जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए और उनकी जान नहीं बच सकी. उनकी कोशिशें भी काम नहीं आईं और वे बह गए.
Bijnor Drowning Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. हल्दौर थाना क्षेत्र की झालू नहर में तीन युवक एक साथ नहाने के लिए कूदे. इनमें से एक युवक तो आसानी से किनारे तक पहुंच गया, लेकिन दो युवक तेज बहाव में फंस गए. उन्होंने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज धार ने उन्हें निगल लिया. दोनों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई.
दो दिन पहले यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कुछ युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे. नहर में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान आदिल और जीशान के रूप में हुई है. वहीं, तीन अन्य युवकों को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया.
कैमरे में कैद हुई मौत की तस्वीरें
इस हादसे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उन्हीं में से एक साथी ने बनाया था, जो उस वक्त वहां मौजूद था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक-एक करके नहर में कूदते हैं. पहला युवक तैरकर दूसरी तरफ पहुंच जाता है, लेकिन बाकी दो युवक बहाव की चपेट में आ जाते हैं.
आखिरी सांस तक लड़े, लेकिन नहीं बच पाए
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक कई बार पानी से बाहर आने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार तेज बहाव उन्हें वापस खींच लेता है. करीब एक मिनट तक दोनों की जद्दोजहद चलती है, लेकिन आखिरकार वे दम तोड़ देते हैं. उनकी यह मौत अब सबके लिए सबक बन गई है.