Uttar Pradesh: ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति के पास नहीं लगेगा जाम, चौक को छोटा कर रोड चौड़ी करेगा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए हैं.

Imran Khan claims
x

Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौड़ सिटी वन व टू के आसपास रास्तों का निरीक्षण किया. 

इस दौरान एसीईओ ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड चौड़ा करने के निर्देश दिया है. साथ ही गौड़ सिटी वन व टू के सामने यूटर्न बनाने और सर्विस रोड को चौड़ा कर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी कहा है. 

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा 

बता दें एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रबंधक प्रभात शंकर व नितीश कुमार के साथ चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौड़ सिटी वन व टू मार्ग का निरीक्षण किया. एसीईओ ने गौड़ सिटी वन व टू से निकलकर तिगड़ी गोलचक्कर की तरफ जाने के लिए यू टर्न बनाने और नोएडा से गौड़ सिटी वन जाने के लिए यूटर्न बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके  साथ ही  गौड़ सिटी के सामने सर्विस रोड चौड़ी करने को भी कहा है. इसके अलावा चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड का चौड़ीकरण करने के निर्देश भी दिए हैं. एसीईओ ने चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का कार्य शुरू करने की तैयारी के बारे में जानकारी ली. 

ओएसडी अभिषेक पाठक ने दी जानकारी 

ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का कार्य शुरू करने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार, गैस पाइपलाइन आदि को शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने और अंडरपास का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. 

India Daily