स्विफ्ट कार को 'टिन का डिब्बा' कहने पर बवाल, बाइक सवार को जमकर पीटा; सामने आया वीडियो
मामला शेखपुरा कदीम चौकी क्षेत्र के नागल–टपरी मार्ग का है. जानकारी के अनुसार, रास्ता देने को लेकर कार और बाइक सवार के बीच कहासुनी बढ़ी और बाइक सवार ने गुस्से में स्विफ्ट कार को ‘टिन का डिब्बा’ कह दिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से रोड रेज का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. रास्ता देने को लेकर शुरू हुई मामूली नोकझोंक अचानक हिंसा में बदल गई, जब स्विफ्ट कार सवार युवकों ने एक बाइक सवार पर हमला कर उसे कार की बोनट पर लादकर करीब 500 मीटर तक घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें ट्रेस कर लिया है.
स्विफ्ट को कहा टिन का डिब्बा
मामला शेखपुरा कदीम चौकी क्षेत्र के नागल–टपरी मार्ग का है. जानकारी के अनुसार, रास्ता देने को लेकर कार और बाइक सवार के बीच कहासुनी बढ़ी और बाइक सवार ने गुस्से में स्विफ्ट कार को ‘टिन का डिब्बा’ कह दिया. इसी बात पर कार में बैठे युवक आपा खो बैठे और उन्होंने बाइक सवार को गिराकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
युवक को 500 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटा
हमले से बचने के लिए युवक कार के सामने खड़ा हो गया, लेकिन दबंग कार चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घायल युवक कार के बोनट पर चिपका पड़ा है और आरोपी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाए चले जा रहे हैं. अचानक ब्रेक लगने से वह उछलकर सड़क पर गिर जाता है. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर राहगीर सहम गए.
घायल युवक अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
युवक के गिरते ही आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है. हालांकि लोगों ने पुलिस की तुरंत कार्रवाई की प्रशंसा भी की है.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि वायरल वीडियो मिलते ही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि विवाद वाहन की टचिंग और रास्ता न देने को लेकर हुआ था. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें ट्रेस कर लिया गया है.
कठोर कार्रवाई होगी
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि मामला रोड रेज का गंभीर उदाहरण है. बोनट पर युवक को लादकर दौड़ाने की घटना की अलग से जांच हो रही है. जिला प्रशासन ने कहा है कि जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सबसे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें दोबारा न हों.