Christmas

'अगर ये नहीं रहा तो मैं...', ग्रेटर नोएडा हॉस्टल में गोलीकांड में जिंदगी मौत से जूझ रहे छात्र के पिता का छलका दर्द

ग्रेटर नोएडा के BIMTECH कॉलेज हॉस्टल में गोली लगने से छात्र दीपक कुमार की मौत हो गई, जबकि देवांश चौहान ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पिता ने निजी रिवॉल्वर का इस्तेमाल होने की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे है.

Social Media
Km Jaya

Greater Noida BIMTECH Hostel Incident: ग्रेटर नोएडा के  BIMTECH के हॉस्टल में मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आई. हॉस्टल के एक कमरे में गोली लगने से 23 वर्षीय छात्र देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी छात्र दीपक कुमार की मौके पर मौत हो गई. देवांश आगरा के रहने वाला है और बीते तीन दिनों से घर पर था. मंगलवार सुबह वह कॉलेज लौटा था. 

देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान, जो हाल ही में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स से सर्किल ऑफिसर पद से रिटायर हुए हैं, उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से जो रिवॉल्वर मिला है, वह उनका निजी हथियार है. उन्होंने कहा, 'मैं इसे आलमारी में लॉक करके रखता था, नहीं जानता कि वह इसे कब निकाल लाया.'

अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों छात्र कॉलेज हॉस्टल के पहले फ्लोर पर थे. लगभग 11:26 बजे सिक्योरिटी स्टाफ ने दोनों को खून से लथपथ पाया. उन्हें तुरंत कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, देवांश को गोली लगी है और वह ICU में गंभीर स्थिति में हैं.

प्रशासन ने छात्रों को चुप रहने की दी हिदायत

देवांश तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने मथुरा के एक निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की थी और सरकारी नौकरियों की तैयारी भी की थी. हाल ही में उसने BIMTECH में PGDM कोर्स जॉइन किया था और 10 दिन बाद होने वाली परीक्षा के लिए फीस भी ऑनलाइन जमा की थी. छात्रों ने बताया कि देवांश और दीपक दोनों अपनी कक्षा के टॉपर थे और अच्छे दोस्त थे, हालांकि रूममेट नहीं थे. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को चुप रहने की हिदायत दी है.

इस घटना की गहन जांच जारी

मंगलवार शाम अस्पताल में देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह, भाई शिवांग और बहन शृष्टि मौजूद थे. पिता ने भावुक होकर कहा, 'अगर इसे कुछ हो गया तो मैं किसके लिए जिऊंगा? बीवी को तो मैं पहले ही खो चुका हूं.' देवांश की मां का 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया था. इस मुद्दे पर कालेज प्रशासन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस ने बताया है कि इस घटना की गहन जांच कर रही है.