Meerut Murder: सांप काटने की कहानी फर्जी, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रचा था खूनी खेल; पति को दी दर्दनाक मौत

Meerut Murder Case: अकबरपुर सादात गांव में अमित कश्यप की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.

Social Media
Ritu Sharma

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पहले यह कहा गया कि एक युवक की मौत सांप के डसने से हुई है, लेकिन अब पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दरअसल, 25 वर्षीय अमित कश्यप की मौत जहरीले सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.

सांप के नीचे दबा मिला था शव, ग्रामीणों को था शक

बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में रविवार सुबह अमित का शव उसके बिस्तर पर मिला था. उसके शरीर के नीचे एक ज़हरीला रसेल वाइपर सांप दबा था और शरीर पर कई जगह डसने के निशान थे. परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे जब वह उसे जगाने पहुंचे, तो यह खौफनाक मंजर सामने आया.

पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मौत का कारण सिर्फ सांप का जहर नहीं है. अमित के गले पर दबाव के निशान और अन्य चोटें भी मिलीं. इससे पुलिस को हत्या का शक हुआ और मामले की गहराई से जांच शुरू हुई.

पत्नी और प्रेमी पर हत्या का शक, पूछताछ जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में यह सामने आया कि अमित कुछ दिन पहले पत्नी के साथ ससुराल गया था और हाल ही में लौटा था. इसी बीच घटना घटी. अब पुलिस ने पत्नी रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.