Bigg Boss 19

'अब किसे शर्म आनी चाहिए?', तालिबानी विदेश मंत्री मुत्ताकी के यूपी दौरे को लेकर सपा सांसद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

UP News: अपने फेसबुक पोस्ट में बर्क ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने तालिबान के समर्थन में बयान देने को लेकर हमारी पार्टी के नेता शफीकुर रहमान बर्क पर एफआईआर दर्ज की थी लेकिन अब तालिबान के नेता को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.

x
Sagar Bhardwaj

UP News: संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने शनिवार को अफगानिस्तान की तालीबानी सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला.

अपने फेसबुक पोस्ट में बर्क ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने तालिबान के समर्थन में बयान देने को लेकर हमारी पार्टी के नेता शफीकुर रहमान बर्क पर एफआईआर दर्ज की थी लेकिन अब तालिबान के नेता को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.

अब किसे शर्म आनी चाहिए

उन्होंने आगे लिखा, 'तब भारत सरकार खुद तालीबान के नेता मुत्ताकी का स्वागत करती है कोई सवाल नहीं उठाता लेकिन जब शफीकुर रहमान तालिबान को लेकर बयान देते हैं तो योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बर्क को शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है.'

उन्होंने आगे लिखा,'अब वही तालीबानी नेता ताज महल और देवबंद की यात्रा करेंगे और योगी सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देगी. यह दोहरा रवैया क्यों? अब किसे शर्मिंदा होना चाहिए और किसके खिलाफ शिकायत होनी चाहिए?'

गौरतलब है कि मुत्ताकी गुरुवार को नई दिल्ली उतरे, वह 6 दिन की भारत यात्रा पर हैं. वह पहले वरिष्ठ तालिबानी नेता हैं जो अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद भारत आए हैं. आज वह यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद दारुल उलूम मदरसा पहुंचे जहां उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.