पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिर बनने वाली मां! बेटी के साथ बनाए वीडियो से हुआ खुलासा
सीमा हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बेटी यह संकेत देती दिखती है कि परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है. सीमा हंसकर बात को टाल देती हैं, लेकिन वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है सोशल मीडिया पर वायरल उनका एक नया वीडियो, जिसमें सीमा की बेटी के बयान ने लोगों में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में बेटी संकेत देती नजर आती है कि परिवार में जल्द ही एक नया सदस्य जुड़ सकता है.
बेटी के बयान ने बढ़ाई अटकलें
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सीमा अपने बच्चों के साथ एक गली में चलते हुए नजर आती हैं. कैमरे की ओर देखते हुए सीमा कहती हैं कि उनके चार बेटियां और एक बेटा है. तभी एक बेटी बीच में बोल पड़ती है कि अब तो 5 नहीं, 6 होने वाले हैं.
बेटी की यह बात सुनकर सीमा तुरंत उसका मुंह बंद कर देती हैं और जोर से हंसने लगती हैं. उसके बाद सीमा दोबारा कहती हैं कि उनके सिर्फ 5 बच्चे हैं. लेकिन बेटी फिर सीमा के पेट की ओर इशारा करते हुए कहती है कि पांच यहां हैं और छठा वहां है. इस पर भी सीमा केवल हंसती नजर आती हैं और आगे बढ़ जाती हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट आए. लोग यह पूछते नजर आए कि क्या सीमा सच में मां बनने वाली हैं? कई यूजर्स ने कहा कि बेटी के इशारे और सीमा की हंसी से कुछ न कुछ जरूर संकेत मिलता है. हालांकि, सीमा हैदर ने खुद अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न ही इस बात की पुष्टि और न ही खंडन.
ग्रेटर नोएडा में नया घर और लगातार अपडेट
सीमा हैदर इन दिनों ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा में सचिन मीना के साथ रहती हैं. दोनों का नया घर बन रहा है, जहां से सीमा लगभग रोजाना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. इस वीडियो में भी सीमा उसी इलाके में अपनी बेटियों के साथ चलते हुए दिखाई दीं. वीडियो में एक समय सीमा अपनी सबसे छोटी बेटी मुन्नी को प्यार से पुचकारते हुए भी दिखती हैं, जबकि वह बार-बार बेटी की कही बात को टालने की कोशिश करती नजर आती हैं.
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं कि सीमा हैदर फिर से मां बनने वाली हैं. जब तक सीमा या उनके साथी सचिन मीना इस विषय पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं देते, तब तक यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो पर आधारित चर्चा बना रहेगा.