Seema Haider Citizenship: पाकिस्तान भेज दी जाएगी सीमा हैदर? मोदी सरकार से बोली- 'मैं भारत की बहू हूं, प्लीज यहीं रहने दीजिए'
Seema Haider Citizenship: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. अब सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्हें वापस नहीं जाना है.
Seema Haider Citizenship: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. इस बीच सीमा हैदर ने भावुक अपील करते हुए कहा है, 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे यहीं रहने दें.' सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो संदेश में सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि उन्हें भारत में रहने दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं.'
सीमा हैदर ने 2023 में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत पहुंचीं थीं. यहां आकर उन्होंने भारतीय नागरिक सचिन मीना से शादी कर ली थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात 2019 में एक ऑनलाइन गेम के दौरान हुई थी. सीमा ने दावा किया कि भारत आने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह भारतीय संस्कृति का हिस्सा बन चुकी हैं.
सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री से लगाई गुहार
सीमा के वकील ए.पी. सिंह ने कहा, 'सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं. उन्होंने भारतीय नागरिक से शादी की है और उनकी एक नवजात बेटी 'भारती मीना' भी है. इस कारण, केंद्र सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ नए निर्देश उनके ऊपर लागू नहीं होने चाहिए.'
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का फैसला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं.
- पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा बंद.
- 27 अप्रैल, 2025 से सभी वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे.
- केवल मेडिकल वीजा को 29 अप्रैल, 2025 तक वैध रहने की छूट दी गई है.
- देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
और पढ़ें
- IPL की वजह से भारत को हो रहा बड़ा नुकसान! पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग पर उठाए सवाल
- पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के फैसले के बीच इस सिंगर की नागरिकता पर क्यों उठे सवाल? सिंगर ने यूं दिया जवाब
- Delhi-Mumbai Expressway Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप वाहन ने 6 सफाई कर्मचारियों को कुचला, 6 की मौके पर मौत