घर में अकेली भाभी को देखकर देवर की नीयत डोली, रेप करने के साथ ही बनाया हैवानियत की वीडियो, चीखती रही नहीं पिघला हैवान

आरोपी ने पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी तो आरोपी के साथियों ने उसे फोन पर धमकाया. पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये मामला रक्षाबंधन के दिन का है.

Social Media
Gyanendra Sharma

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में देवर ने अपनी भाभी को हवस का शिकार बनाया.घर पर अकेली भाभी को देखकर उसने रेप किया. मामला कोखराज के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां घर में भाभी को अकेला देखकर ममेरा देवर नीयत हार बैठा और उसने भाभी का रेप कर डाला.

उसने पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी तो आरोपी के साथियों ने उसे फोन पर धमकाया. पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये मामला रक्षाबंधन के दिन का है.

भाभी को अकेला देखकर डोला नीयत

रक्षाबंधन के दिन पीड़िता के पति के मामा का लड़का सचिन (निवासी पवइया, करारी) उनके घर आया था. सचिन पर आरोप है कि इस दौरान घर में भाभी को अकेला देखकर उसका इमान डोल गया और उसने रेप किया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी दी. महिला के पति ने को अब धमकी मिल रही है. 

पुलिस ने केस दर्ज किया

आरोपी देवर सचिन ने अपने साथी तेजा और शिवबोध से पीड़िता को धमकी दिलवाई. लगातार दोनों फोन पर पीड़िता को धमकी दे रहे थे. अब ये मामला पुलिस के पास है और इसकी जांच चल रही है. आरोपी के साथ शिवबोध और तेजा के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का मामले को लेकर कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक विवाहिता से रेप का वीडियो भी बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.