Sambhal Violence: मुस्लिम बहुल इलाके में मिला 46 साल पुराना मंदिर, हिम्मत नहीं जुटा पाए हिंदू परिवार, पलायन के लिए हुए थे मजबूर
संभल में हिंदुओं के खिलाफ कितनी ज्यादती हुई है, इस बात का अंदाजा वहां पर 46 साल पुराने मिले मंदिर से लगाया जा सकता है. मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. कई हिंदू परिवार इलाका छोड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं.
Sambhal Violence: संभल के दीपा राय इलाके में बिजली चोरी की जांच के दौरान पुलिस को एक पुराना मंदिर मिला है. यह मंदिर 1978 में स्थापित हुआ था और अब तक बंद पड़ा था. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां रखी हुई हैं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें बिजली चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ था. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली विभाग की रिपोर्ट के बाद कहा था कि चेकिंग के दौरान दबंग लोग अधिकारियों को धमकाते हैं. इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने बिजली चोरी और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी.
सपा सांसद के घर के पास मिला बंद मंदिर
शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान अचानक इस 46 साल पुराने मंदिर का पता चला, जो सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित था. मंदिर के भीतर हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां पाई गईं.
मंदिर के पास कुआं भी मिला
डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि इस बंद मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं भी है, जिसे अब फिर से खोदा जा रहा है. साथ ही मंदिर के आसपास के क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने इलाके में कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी. कई घरों में हीटर और पानी की टंकियों में गर्म पानी के लिए बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा था. साथ ही, तीन मस्जिदों के पास भी बिजली चोरी की घटनाएं सामने आईं, जो अब प्रशासन द्वारा जांची जा रही हैं.
और पढ़ें
- Bank Holiday 2024: तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसम्बर के आखिरी दिनों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 60,000 रुपये तक का है बजट तो यहां देखें दिसंबर के Best Buy Smartphones
- शराब और ड्रग्स पर बने गानों पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट विवाद के बाद उठाए सवाल