आवारा कुत्तों के हमले से हुई रिटायर्ड डॉक्टर की मौत, यूपी सरकार परिजनों को देगी 7.5 लाख रुपये

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह सफदर अली खान के परिजनों को 7.5 लाख रुपये का भुगतान करे.

India Daily Live

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अदर एक डॉक्टर पर आवार कुत्तों ने हमाला किया और मार डाला. घटना से AMU प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह सफदर अली खान के परिजनों को 7.5 लाख रुपये का भुगतान करे. सफदर अली खान को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंसक आवारा कुत्तों ने मार डाला था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पैसा आठ सप्ताह के भीतर देने के लिए कहा है. 

डॉ सफदर अली रोजाना की तरह रविवार की सुबह स्कूटर से मॉर्निंग वॉक के लिए एएमयू के सर सैयद ग्राउंड गए और स्कूटर खड़ा कर ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक करने लगे. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक खूंखार आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया और उनको जमीन पर गिराकर नोच नोच कर गंभीर घायल कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड निवासी डॉ सफदर अली यूनिसेफ से सेवानिवृत्त थे. उनकी दो बेटियां है. एक बेटी कतर में और दूसरी सायरा थाना क्वार्सी क्षेत्र की रियाज कॉलोनी में रहती है. 

बताया गया कि उनपर 10-12 कुत्ते इन पर अटैक करते रहे. पुलिस टीमों ने घटना स्थल का के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज में दिखा कि डॉ सफदर अली पर मॉर्निंग वॉक के दौरान आवारा कुत्तों ने हमला किया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हुए और उनकी मौत हो गई.