पिता ने ही उजाड़ दिया बेटी का सुहाग, दामाद की पीट-पीटकर हत्या, हैरान करने वाली है वजह
यूपी के प्रयागराज से एक सन्न कर देनेवाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने ही दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी और अपनी ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया. हालांकि पूछताछ में जो वजह सामने आई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कौंधियारा थाना क्षेत्र के यमुना नगर इलाके में ससुर ने अपने दामाद की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को घर के पीछे स्थित धान के खेत में फेंक दिया. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतक की पहचान घूरपुर निवासी रवि कुमार बिंद (28 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रवि एक नवंबर की रात अपनी ससुराल आया हुआ था. अगले ही दिन सुबह उसका शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर तनाव का माहौल बन गया. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पूछताछ में आरोपी ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
शुरुआती जांच में ससुर जमुना प्रसाद ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने दावा किया कि रवि शराब के नशे में बाहर गया था और किसी झगड़े में उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके बयानों में बार-बार विरोधाभास देखने को मिला, जिससे पुलिस को शक हुआ. बाद में मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शक की सुई सीधे उसी पर टिक गई.
हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान
सख्ती से पूछताछ करने पर जमुना प्रसाद ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि रवि ने शराब के नशे में उसकी नाबालिग बेटी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की थी. यह देखकर वह आपा खो बैठा और दामाद की बेरहमी से पिटाई कर दी. झगड़े के दौरान रवि का सिर पत्थर से टकरा गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव को लगभग 100 मीटर दूर धान के खेत में फेंक दिया और रात में ऐसे सो गया जैसे कुछ हुआ ही न हो.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि रवि की मौत सिर पर आई गंभीर चोटों के कारण हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
मृतक रवि की शादी आठ साल पहले प्रतिमा बिंद से हुई थी. उनके तीन छोटे बच्चे हैं. बेटी रिया (7 वर्ष), बेटा रमन (5 वर्ष) और सबसे छोटा अमन (3 वर्ष). इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.