'मैं प्योर वेज हूं...', Swiggy की गलती से महिला का टूटा धर्म, रेस्टोरेंट मालिक हुआ गिरफ्तार; आखिर क्या है वजह?
नोएडा की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने नवरात्रि के दौरान वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे नॉन-वेज बिरयानी मिली. इस मामले में रेस्तरां मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो से मचा बवाल
Chhaya Sharma Swiggy Incident: नोएडा में एक अजीब घटना सामने आई है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने नवरात्रि के दौरान वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे गलती से नॉन-वेज बिरयानी मिल गई. इस बात से नाराज होकर महिला ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला, जिसका नाम छाया शर्मा है, ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने कहा कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर उसे नॉन-वेज खाना भेजा. छाया ने बताया कि उसने स्विगी ऐप से लखनऊवी कबाब पराठा नाम के रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी मंगवाई थी. जब उसे ऑर्डर मिला, तो उसने दो-तीन बाइट खाईं, जिसके बाद उसे पता चला कि वह नॉन-वेज खा रही है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में छाया हिंदी में कहती है, 'मैं एक शुद्ध शाकाहारी महिला हूं, और इन्होंने मुझे नवरात्रि में यह नॉन-वेज बिरयानी भेज दी. यह जानबूझकर किया गया है. जिसने भी यह किया है, उसने जानबूझकर किया है. जब मैंने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, तो यह नॉन-वेज कैसे भेज सकते हैं?' हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला का दावा सच है या नहीं.
यूजर्स का क्या कहना है?
छाया का यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से फैल गया है. इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग बहुत गुस्सा हो रहे हैं, जबकि कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि पुलिस ने सिर्फ एक गलती के लिए रेस्टोरेंट मालिक को क्यों गिरफ्तार किया. इस मामले पर अभी तक स्विगी का कोई बयान नहीं आया है. हमने स्विगी से संपर्क किया है और जैसे ही उनका जवाब आएगा, हम आपको जानकारी देंगे.
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कुछ लोग महिला के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं और रेस्टोरेंट की गलती को गंभीर मान रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक गलती हो सकती है और इसके लिए मालिक को गिरफ्तार करना सही नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ सकती है. यह देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है.
और पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज भी नहीं बच पाए डीपफेक के जाल से, लोगों ने बना डाली फेक वीडियो; आश्रम ने न शेयर करने का किया अनुरोध
- Viral Video: रीलबाजी के चक्कर में पटरी पर लेटा शख्स, सामने से आई तेज रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ...
- सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई मोटरसाइकिल, वीडियो में देखें रोड क्रॉस करते समय कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?