6 नवंबर की सुबह नोएडा के एक नाले में मिली सिर कटी लाश ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. शरीर के पास न सिर था, न हाथ- जैसे किसी ने पहचान मिटाने के लिए हर निशान को खत्म कर दिया हो. पुलिस के लिए यह मामला किसी रहस्य फिल्म जैसा था, जिसमें सिर्फ एक शव था और सवालों का पहाड़. धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ील और फिर सामने आई एक रूह कंपा देने वाली प्रेम और विश्वासघात की कहानी.
मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस की जांच मोनू नाम के बस ड्राइवर तक पहुंची. एक ऐसा शख्स जो बाहर से सामान्य दिखता था लेकिन अंदर ही अंदर एक खतरनाक योजना पनप रही थी. आरोपी और प्रीति के बीच फैक्ट्री में काम करते-करते रिश्ता बना, जो बाद में विवाद, ब्लैकमेलिंग और अविश्वास में बदल गया. और इसी टूटे हुए रिश्ते ने जन्म दिया एक क्रूर हत्या को, जो फिल्मी अंदाज से भी ज्यादा डरावनी थी.
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने करीब 1100 वाहनों की जांच की, 70 हजार मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया और कई CCTV फुटेज खंगाले, जिसके बाद यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ.
यूपी –
नोएडा में 6 नवंबर को नाले में महिला की सिर कटी लाश मिली थी। उसकी पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई है। हत्यारोपी राधा स्वामी सत्संग ब्यास का बस ड्राइवर मोनू सोलंकी गिरफ्तार हुआ। दोनों जीन्स फैक्ट्री में काम करते थे। फिर फिजिकल रिलेशन बन गए।
मोनू सोलंकी ने बताया– ‘प्रीति… https://t.co/rHqe7yxOx1 pic.twitter.com/SOcVFuExhN— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 14, 2025Also Read
शुरुआत में पुलिस के पास कोई पहचान नहीं थी. शरीर को बुरी तरह काटा गया था. जिस तरह से गर्दन और हाथ अलग किए गए थे, उससे साफ था कि हत्यारा पहचान मिटाना चाहता था.
लाश सामने आते ही पुलिस लगातार मामले की तहकीकात में लग गई थी. जांच और तकनीकी सर्विलांस के बाद शव की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई.
मोनू सोलंकी बाहर से एक सामान्य बस ड्राइवर था, लेकिन उसके भीतर प्रीति के साथ एक छिपा रिश्ता चल रहा था. दोनों जीन्स फैक्ट्री में काम करते थे और फिजिकल रिलेशन में थे, जिससे बाद में तनाव पैदा हुआ.
मोनू ने बताया कि प्रीति उससे कमाई के सभी पैसे लेती थी और लगातार रिश्ते का फायदा उठाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. इसी डर और दबाव में उसने हत्या की योजना बनाई.
घटना वाले दिन मोनू प्रीति को अपनी बस में ले गया, उसे पराठे खिलाए ताकि वह सहज महसूस करे. फिर पहचान छुपाने के लिए गंडासे से हमला किया. उसकी गर्दन व हाथ काटकर फेंक दिए, ताकि कोई पहचान न सके.