नोएडा में नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या के बाद काटकर फेंकी गई लाश
यूपी की हाईटेक सिटी कही जानेवाली नोएडा में हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस की कानून व्यवस्था की दावों की पोल खोल दी है. सेक्टर 34 में एक व्यक्ति का शव नाले में मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से नाले से शव मिलने की खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. यह मामला सेक्टर-34 इलाके का है, जहां एक नाले में कुछ बॉडी पार्ट्स (शरीर के अंग) मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने जब नाले में यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही नोएडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस के अनुसार, नाले से जो अवशेष मिले हैं, वे किसी इंसान के शरीर के हिस्से प्रतीत हो रहे हैं. शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को काटकर नाले में फेंका गया है ताकि सबूत छिपाए जा सकें. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव किसका है और यह वारदात कहां हुई.
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि शव को नाले में किसने और कब फेंका.
यह पहली बार नहीं है जब नोएडा में किसी नाले से शव मिला हो. इससे पहले भी सेक्टर-82 इलाके में एक महिला का सिर कटा शव नाले से बरामद किया गया था. उस मामले में मृतका की पहचान सलारपुर निवासी महिला के रूप में हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया था.
घटना से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
सेक्टर-34 के ताजा मामले ने एक बार फिर से नोएडा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग अब इलाके में डर के माहौल में हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाले से मिले बॉडी पार्ट्स को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या कहां और कैसे हुई, और शव को नाले में फेंकने के पीछे कौन लोग हैं. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.
और पढ़ें
- बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 2 की मौत, उड़े चीथड़े, आसपास की दीवारों तक असर
- AAP उत्तर प्रदेश पदयात्रा : संजय सिंह के नेतृत्व में बेरोजगारी और जातीय अन्याय के खिलाफ जनसमर्थन
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी के मेरठ में खूफिया जांच, जानें क्यों अचानक हुआ 600 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों का सत्यापन