नोएडा में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, तेज हवा से टूटी फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजा; Video आया सामने
नोएडा में तेज आंधी ने लोगों के होश उड़ा दिए. गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-151 में स्थित जेपी अमन सोसायटी के एक फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे इतनी तेज हवाओं को सहन नहीं कर पाए और उड़कर गिर गए.

Noida Jaypee Aman Society: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को एक बार फिर तेज आंधी ने लोगों के होश उड़ा दिए. गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-151 में स्थित जेपी अमन सोसायटी के एक फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे इतनी तेज हवाओं को सहन नहीं कर पाए और उड़कर गिर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लैट की हालत काफी खराब दिख रही है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहुमंजिला इमारत के इस फ्लैट के कई कमरे आंधी की तेज रफ्तार और दबाव के कारण टूट गए. खिड़कियां और दरवाजे या तो कमरे के अंदर गिर गए, या नीचे सड़क पर गिर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने इस बिल्डिंग की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
'झुग्गी-झोपड़ी भी इससे...'
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर काफी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'झुग्गी-झोपड़ी भी इससे ज्यादा मजबूत होती हैं!' तो एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'यह वही बिल्डिंग है जिसके लिए लोग 20 साल तक EMI भरते हैं, लेकिन बिल्डरों की जगह भगवान पर भरोसा करना बेहतर है!'
लोगों ने की मांग
इस घटना ने न केवल जेपी अमन सोसायटी के निवासियों को चिंतित किया, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के अन्य लोगों के लिए भी एक चेतावनी बन गई है. लोग अब निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर अधिक ध्यान देने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि आंधी और खराब मौसम में सुरक्षा की यह कमी भविष्य में बड़ी आपदाओं का कारण बन सकती है.



