नोएडा में दो महिलाओं के साथ चलती कार में गैंगरेप, घिनौनी हरकत कर गाड़ी के बाहर फेंका; 1 की मौत
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां दो महिलाओं के साथ चलती कार में दो पुरुषों ने मिलकर बलात्कार किया.
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां दो महिलाओं के साथ चलती कार में दो पुरुषों ने मिलकर बलात्कार किया. यह घटना तब सामने आई जब पीड़ितों ने 6 मई की शाम को संदीप और अमित नाम के दो परिचित पुरुषों का साथ दिया. ये दोनों लड़कियां नोएडा की रहने वाली दोस्त थीं.
पुलिस के अनुसार, जीवित बची महिला ने बताया कि हमले के बाद उसे खुर्जा इलाके में कार से फेंक दिया गया. उसकी दोस्त को गंभीर हालत में मेरठ के पास फेंका गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, '7 मई को एक लड़की खुर्जा नगर थाने आई और हमें घटना की जानकारी दी. उसकी शिकायत के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. '
क्षेत्र में फैली सनसनी
इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके अलावा,झारखंड के रांची जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. पुलिस ने शनिवार (9 मई, 2025) को इस मामले में तीन लड़कों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लड़की ने की शिकायत दर्ज
पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार (7 मई, 2025) रात करीब 11 बजे रांची शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर चान्हो थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के बयान में कहा गया है कि लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसका नाबालिग प्रेमी अपने चार दोस्तों के साथ उसे मोटरसाइकिल पर एक सुनसान जगह ले गया, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. शिकायत के आधार पर शुक्रवार (8 मई, 2025) को थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस की एक टीम बनाई गई और सभी पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया
और पढ़ें
- फौजियों पर ढाबे के बाहर लोगों ने बरसाए फूल, भारत-पाक जंग के बीच आया वीडियो ऑफ द डे
- 'जब बंगाली मुसलमानों को सूअर कहा था तो सीसा पिलाही भूल गए थे', ऑपरेशन 'बुनयान अल-मरसूस' के लिए ओवैसी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
- 'भारत के खिलाफ आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध', पाकिस्तान के साथ जंग के बीच सरकार का बड़ा फैसला