सोनू बनकर बुकिंग लेता था नासिम, परिवार को 'बंधक' बना कैब भगाने वाले के पास 2 आधार कार्ड
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें एक महिला और उसका परिवार कैब चालक से गाड़ी रोकने की गुहार लगाते नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा था कि दंपती अपनी बच्ची के साथ कार की पिछली सीट पर बैठे थे और चालक से बार-बार गाड़ी रोकने की मांग कर रहे थे.
Noida cab driver: नोएडा में एक कैब चालक ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दिल्ली जा रहे एक दंपती और उनकी मासूम बच्ची को बंधक बनाकर जानलेवा रफ्तार में कार दौड़ाई. आरोपी चालक, जो अपनी असली पहचान छुपाकर कैब बुकिंग लेता था, की पहचान नासिम के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से दो अलग-अलग नामों वाले आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसकी वैगनआर कार को सीज कर लिया.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें एक महिला और उसका परिवार कैब चालक से गाड़ी रोकने की गुहार लगाते नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा था कि दंपती अपनी बच्ची के साथ कार की पिछली सीट पर बैठे थे और चालक से बार-बार गाड़ी रोकने की मांग कर रहे थे. लेकिन चालक ने उनकी एक न सुनी और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाता रहा. परिवार की चीख-पुकार के बाद आखिरकार चालक ने उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर के पास छोड़ा और वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को शुक्रवार सुबह सहारा कट के पास से धर दबोचा. जांच में पता चला कि आरोपी का नाम नासिम है और वह हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में रह रहा था. पुलिस ने उसकी वैगनआर कार को सीज कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
दो आधार कार्ड ने बढ़ाई शंका
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नासिम अपनी असली पहचान छुपाकर कैब बुकिंग लेता था. उसके पास से दो अलग-अलग नामों वाले आधार कार्ड बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि नासिम ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए इतनी खतरनाक हरकत की, जिससे एक मासूम बच्ची और उसके परिवार की जान जोखिम में पड़ गई.