संडे हो या मंडे गलती से मत खाओ अंडे! छापेमारी में पकड़े गए रंग चढ़े 4.5 लाख अंडे, बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़

उत्तर प्रदेश में सस्ते सफेद अंडों पर आर्टिफिशियल रंग लगाकर उन्हें महंगे देसी अंडे के रूप में बेचा जा रहा था. मुरादाबाद फूड सेफ्टी विभाग की अचानक रेड में रामपुर दोराहा बरवाला मझरा के गोदाम में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

X @SachinGuptaUP
Princy Sharma

मोरादाबाद: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ पैसों के लिए लोगों की सेहत को खतरे में डाला जा रहा था. देसी अंडे आमतौर पर रेगुलर सफेद अंडों से ज्यादा महंगे होते हैं. इसी कीमत के अंतर का फायदा उठाकर, कुछ व्यापारियों ने आम अंडों पर आर्टिफिशियल रंग लगाकर उन्हें महंगे देसी अंडे बताकर ग्राहकों को धोखा देना शुरू कर दिया था. यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब मुरादाबाद के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अचानक जांच की और एक गोदाम में हो रहे बड़े स्कैम का भंडाफोड़ किया.

यह रेड रामपुर दोराहा बरवाला मझरा में मौजूद एक गोदाम में हुई. अधिकारियों ने पाया कि आम अंडों को देसी अंडों जैसा दिखाने के लिए आर्टिफिशियल रंग वाले केमिकल का इस्तेमाल करके रंगा जा रहा था. यह ऑपरेशन बहुत चालाकी से प्लान किया गया था ताकि ग्राहकों को कुछ भी शक न हो और वे ज्यादा कीमत चुकाएं, यह सोचकर कि ये अंडे नैचुरल, ऑर्गेनिक और गांव में बने हैं.

रेड में बरामद किए नकली अंडे

कार्रवाई के दौरान, टीम ने पहले से रंगे हुए 4,53,600 अंडे और रंगने के लिए रखे गए 35,640 सफेद अंडे जब्त किए. इस सारे स्टॉक को तुरंत सील कर दिया गया. इन अंडों की कुल कीमत करीब ₹3,89,772 आंकी गई. गोदाम को सील कर दिया गया और इस प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाले सभी कलरिंग केमिकल्स को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया. रेड सुबह 3 बजे तक चली.

फूड पॉइजनिंग का खतरा 

अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम के अंदर बिना किसी सेफ्टी नियम का पालन किए खुलेआम अंडों को कलर किया जा रहा था. इस्तेमाल किए गए डाई फूड-सेफ होने की पुष्टि नहीं हुई थी, जिसका मतलब है कि रंगीन अंडे लोगों की सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकते थे. डिपार्टमेंट ने कहा कि ऐसे आर्टिफिशियली कलर किए गए अंडे खाने से फूड पॉइजनिंग, केमिकल रिएक्शन और सेहत को दूसरे खतरे हो सकते हैं.

जांच में जुटे अधिकारी 

अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि ये नकली अंडे कहां सप्लाई किए जा रहे थे और इस स्कैम में और कौन शामिल है. कंज्यूमर्स को अलर्ट रहने और ऐसी चालों में न फंसने की सलाह दी गई है. इस घटना ने फूड सेफ्टी और कुछ व्यापारियों के लालच से लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ने को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं.