IMD Weather

मंत्री की पत्नी के नाम पर रजिस्टर कार ने 3 लोगों को कुचला, 150 की स्पीड में 300 मीटर तक घसीटा; भीड़ पर तानी पिस्टल

मामला ललितपुर के जखलौन थाना क्षेत्र के बरखेरा गांव का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12 बजे फॉर्च्यूनर कार तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी. कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी दौरान कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

Social Media
Anuj

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना दिया है. तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि जिस कार से यह दुर्घटना हुई, वह यूपी सरकार में मंत्री मनोहर लाल पंथ की पत्नी के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है.

फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में मारी टक्कर

मामला ललितपुर के जखलौन थाना क्षेत्र के बरखेरा गांव का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12 बजे एक फॉर्च्यूनर कार तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी दौरान कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए और कार उन्हें करीब 300 मीटर तक घसीटती चली गई.

हादसे में एक युवक की मौत

इस दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार 20 साल के अनुज और 45 साल के शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए

जिस फॉर्च्यूनर कार से हादसा हुआ, उस पर विधायक लिखा हुआ स्टीकर लगा था. और साथ ही कार पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ था. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर कार के कई टुकड़े बिखर गए. हादसे के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए थे, जिससे टक्कर की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मंत्री मनोहर लाल पंथ के बेटे पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि कार चला रहा युवक मंत्री मनोहर लाल पंथ का बेटा नरेश पंथ था. इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, दुर्घटना के तुरंत बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए.

पिस्टल दिखाकर लोगों को डराया

ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने कार सवारों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पिस्टल दिखाकर लोगों को डराया और वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा और भय दोनों देखने को मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.